
23/02/2025
वन विभाग को यह पता होना चाहिए कि जब आपका विभाग नहीं था उस समय भी माता जयमंगला का यह पौराणिक मंदिर विद्यमान था और आगे भी अपने गौरव को प्राप्त करेगा।
वन विभाग की मंशा लोगों के आस्था का अपमान करना है, मंदिर मरम्मती के लिए न्यायालय के आदेश के बावजूद वन विभाग आदेश का उल्लंघन कर मंदिर के कार्य को ज़बरदस्ती रोकना चाहती है जिसके लिए स्थानीय लोगों को झूठे मुकदमों में फंसा रही है...
जयमंगला गढ़ और पूरे कावर क्षेत्र में वन विभाग के कार्यों का अंकेक्षण एवं समीक्षा होना चाहिए, वन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और अफसरशाही का पोल खुल जाएगा और पता चल जाएगा कि वन और वन्यजीवों के रक्षा एवं संवर्धन के लिए विभाग ने क्या किया है...
जय मां जयमंगला