
18/07/2025
सावन में बिजली महादेव मंदिर के कपाट बंद होने की खबरें फैली थीं, लेकिन अब देवता के कारदार विनेंदर सिंह जम्वाल ने स्पष्ट किया है कि मंदिर के कपाट बंद नहीं हुए हैं। श्रद्धालु मंदिर के बाहर से दर्शन कर सकते हैं, लेकिन लंगर, शिवपूजन, रात्रि ठहराव और कीर्तन जैसे आयोजनों पर रोक है — और ये सब देव आदेश के तहत किया गया है।और ये अगले देवआदेश तक लागू रहेगा