18/02/2025
अपने Business को डिजिटल बनाना और डिजिटल ले जाना आज एक अहम ज़रूरत बन चुकी है
पूरी दुनिया digital और online बनती जा रही है
ऐसे में अपने Business को सुरक्षित रखने के लिए और उसे बढ़ाने के लिए
Digital Marketing सीखना और इस्तेमाल करना बहोत आवश्यक है
Digital Marketing में हम सीखते हैं
✅ Website Creation
अपने Business के लिए Website बनाना सीखिए
Website आपकी Digital दुकान होती है, डिजिटल पहचान बनती है
✅ SEO - Search Engine Optimisation
अपनी Website को गूगल पर Number 1 position पे कैसे लाते हैं ये सीखना ज़रूरी है
✅ Content Creation
Website बनाने के लिए और Social Media का इस्तेमाल करने के लिए Images, Videos कैसे बनाते हैं ये सीखना ज़रूरी है
Website के लिए, Email याँ Advertisement के लिए लिखना भी सीखना होता है
✅ Paid Ads
अपने Business के Promotion के लिए, Facebook, Instagram, Google और YouTube पर Ads चलना हमें सीकना होगा
Pay Per Click Ads से हम बहोत काम पैसे में बहोत ज़्यादा लोगों तक अपनी बात पहुँचा सकते हैं
✅ Lead Generation
Content Marketing के द्वारा हम Lead Generation करके अपने सम्भावित Customers और clients की डिटेल्ज़ जैसे नाम, मोबाइल नम्बर और ईमेल id प्राप्त कर सकते हैं
✅ Local Presence
जब कोई आपके Products या आप द्वारा दी जानेवाली Services के लिए Google Search करे
तो उसे सबसे पहले आपका नाम नज़र आना चाहिए
✅ Reviews & Ratings
Business आपका छोटा हो या बड़ा, आजकल लोग बिना Reviews पढ़े आपकी दुकान पे आते तक नहीं
हर चीज़ की रेटिंग चेचक करना आज एक आदत बन चुकी है
अपने बिज़्नेस की Reviews और रेटिंज़ कैसे बढ़ाई जाती हैं ये हम सीखते हैं
✅ E-commerce & Marketplaces
अपने Products अपनी वेब्सायट पे बेचना आपके लिए इस दुनिया के सारे दरवाज़े खोल देता है
Amazon, Flipkart, Meesho जैसी वेब्सायट और Apps पर भी आप व्यापार करके अपने Business को grow कर सकते हैं
Inshort डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में सीखना बहोत ज़्यादा ज़रूरी और आवश्यक हो चुका है
आइए इस webinar के लिए Register कीजिए 7870912521 whatsapp number
यह Free हिंदी Webinar है, ९० मिनट चलेगा और Live है, इसकी कोई recording नहीं मिलेगी
इस वेबिनार में, मैं आपको बताऊँगा की कैसे आप डिजिटल मार्केटिंग सीखकर और अपनाकर अपने Business को नयी बुलंदियों पे ले जा सकते हैं