Vaishnavi Travel India

Vaishnavi Travel India We are making comfortable domestic holiday tour packages in India since 2007.

दीपावली की सबसे बेहतरीन फोटो
31/10/2024

दीपावली की सबसे बेहतरीन फोटो

दीवाली के दीपक जगमगायें *आपके आँगन में,*सातों रंगों का धमाल हो इस वर्ष *आपके आँगन में;*लाया है ये त्योहार खुशियों की सौग...
31/10/2024

दीवाली के दीपक जगमगायें *आपके आँगन में,*
सातों रंगों का धमाल हो इस वर्ष *आपके आँगन में;*

लाया है ये त्योहार खुशियों की सौगात आपके लिए,
खुशियों का माहौल सजे इस वर्ष *आपके आँगन में;*

रौशनी से रौशन हो हर लम्हा आपका,
और, सराबोर हों रौशनी से आप *आपके आँगन में;*
🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯
*"रत्न"* ये दुआ करता है कि *आप और आपका परिवार सलामत रहे;*
हर दुआ नतमस्तक हो जाए इस वर्ष *आपके आँगन में।*

दीपावली पर आपको *मेरे पूरे परिवार की ओर से *दियों की* 🎇✨🎆 *चमकदार* 🎆✨❇ और *पटाखों की*💣 💥💥💥 *धमाकेदार* 💣💥💥💥 *शुभकामनायें।*🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉

*lआपको रूपचौदस की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।
30/10/2024

*lआपको रूपचौदस की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।

12/10/2024

*आपको तथा आपके परिवार को आज दोपहर 12:06 तक रहने वाली महानवमी की और उसके बाद दशमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।*
*रावण को हम सभी प्रत्येक वर्ष बुराईयों के प्रतीक स्वरूप मान कर उसका दहन करते हैं। इस दशहरे पर भी रावण के पुतले को जलाने का श्रम अवश्य करें किन्तु साथ ही साथ अपने अंदर की बुराइयों को भी उसी रावण के पुतले के साथ दहन करें।*
*क्योंकि हमारी सभी समस्याओं का कारण यही बुराईयों का रावण है। इसे दहन करना अति आवश्यक है।*

11/10/2024

*दोस्तों,*
*आजकल एक विज्ञापन आप देखते होंगे* कि
*ख़ुशियों का त्यौहार, कुछ मीठा हो जाए*
जो कि एक विदेशी कम्पनी कैडबरी'ज़ का विज्ञापन है। *क्या आपको नहीं लगता कि अपने भारतीय त्यौहार पर मिठाई भी भारतीय ही होनी चाहिए?*
*मैं किसी भी प्रकार से चाॅकलेट को मिठाई के रूप में स्वीकार नहीं करता हूँ।*
*यदि आप मेरी बात से सहमत हैं तो शपथ लीजिये कि आज के बाद ना सिर्फ़ आने वाले त्यौहार दीपावली बल्कि किसी भी भारतीय त्यौहार पर विदेशी चाॅकलेट ना तो किसी को देंगे और ना ही किसी से लेंगे।*
तो मेरा स्लोगन रहेगा
*भारतीय त्यौहार मनाएँ, भारतीय मिठाई ही खाएँ और खिलाएँ*
*इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने का प्रयास करें।*

धन्यवाद
*रनदीप शर्मा*

सिद्धी दात्री (माँ दुर्गा का नौंवाँ रूप)सिद्धियों को देने वाली'. सिद्धिदात्री, मां दुर्गा के नौ रूपों में से नौवीं और अं...
11/10/2024

सिद्धी दात्री (माँ दुर्गा का नौंवाँ रूप)
सिद्धियों को देने वाली'. सिद्धिदात्री, मां दुर्गा के नौ रूपों में से नौवीं और अंतिम रूप हैं. नवरात्रि के नौवें दिन इनकी पूजा की जाती है.
मान्यता है कि इनकी पूजा करने से सभी सिद्धियां और मोक्ष की प्राप्ति होती है
इनकी पूजा के बाद ही नवरात्र का समापन माना जाता है.

या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।
🌷🌷🌷🌷🌷🌷
सुख, शान्ति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप सभी को परिवार सहित शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
जय माता दी 🙏🙏

महागौरी (माँ दुर्गा का आठवाँ रूप)नवरात्रि में आठवें दिन महागौरी शक्ति की पूजा की जाती है। नाम से प्रकट है कि इनका रूप पू...
10/10/2024

महागौरी (माँ दुर्गा का आठवाँ रूप)
नवरात्रि में आठवें दिन महागौरी शक्ति की पूजा की जाती है। नाम से प्रकट है कि इनका रूप पूर्णतः गौर वर्ण है। इनकी उपमा शंख, चंद्र और कुंद के फूल से दी गई है।

या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।
🌷🌷🌷🌷🌷🌷
सुख, शान्ति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप सभी को परिवार सहित शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
जय माता दी 🙏🏻🙏🏻

कालरात्रि (माँ दुर्गा का सातवाँ रूप)कालरात्रि को शुभंकरी (शुभंकरी) के नाम से भी जाना जाता है, जिसका संस्कृत में अर्थ है ...
09/10/2024

कालरात्रि (माँ दुर्गा का सातवाँ रूप)
कालरात्रि को शुभंकरी (शुभंकरी) के नाम से भी जाना जाता है, जिसका संस्कृत में अर्थ है शुभ/अच्छा करने वाली, क्योंकि मान्यता है कि वह अपने भक्तों को हमेशा सकारात्मक परिणाम प्रदान करती हैं। इसलिए, ऐसा माना जाता है कि वह अपने भक्तों को निडर बनाती हैं।
कालरात्रि, मां दुर्गा का सातवां रूप है. इन्हें मां काली या कालिका के नाम से भी जाना जाता है.

या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।
🌷🌷🌷🌷🌷🌷
सुख, शान्ति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप सभी को परिवार सहित शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
जय माता दी

08/10/2024

*दोस्तों,*
कबीरदास जी का एक दोहा आपने भी पढ़ा होगा कि
*"पोथी पढ़ि-पढ़ि जग मुआ, पंडित भया ना कोय;"*
*"ढ़ाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय।"*

*ये ढ़ाई आखर की गहराई केवल प्रेम तक ही सीमित नहीं है। यह उससे कहीं आगे तक जाती है जो कि आपके ज़हन में भी कभी नहीं आई होगी। आज मैं आपको उन्हीं गहराइयों की जानकारी देने की कोशिश करता हूँ।*

*ढ़ाई आखर के ब्रह्मा जी,* तो
*ढ़ाई आखर की सृष्टि*
*ढ़ाई आखर के विष्णु जी,* तो
*ढ़ाई आखर की लक्ष्मी जी,*
*ढ़ाई आखर की दुर्गा माँ,* तो
*ढ़ाई आखर की शक्ति,*
*ढ़ाई आखर की श्रृद्धा,* तो
*ढ़ाई आखर की भक्ति,*
*ढ़ाई आखर का ध्यान,* तो
*ढ़ाई आखर का त्याग,*
*जन्म* से लेकर *मृत्यु* तक,
*हम बंधे हैं ढ़ाई आखर में,*
*हैं ढ़ाई आखर वक्त में,* तो
*ढ़ाई आखर ही अन्त में,*
*आज भी ढ़ाई आखर एक अनसुलझी पहेली है।*

*किसी महानुभाव के पास इस अनसुलझी पहेली के रहस्य का जबाब हो तो बताएं।*

कात्यायनी (माँ दुर्गा का छठा रूप)कत्यायानी का मतलब देवी पार्वती, लाल रंग में सजे, दुर्गा और पार्वती का एक विशेषण होता है...
08/10/2024

कात्यायनी (माँ दुर्गा का छठा रूप)
कत्यायानी का मतलब देवी पार्वती, लाल रंग में सजे, दुर्गा और पार्वती का एक विशेषण होता है। देवी पार्वती, लाल रंग में सजे, दुर्गा और पार्वती का एक विशेषण होना बहुत अच्छा माना जाता है।
नवरात्रि के छठे दिन माता कात्यायनी की पूजा की जाती है.

या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।
🌷🌷🌷🌷🌷🌷
सुख, शान्ति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप सभी को परिवार सहित शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
जय माता दी 🙏🏻🙏🏻

स्कंदमाता (माँ दुर्गा का पाँचवाँ रूप)स्कंद की माता. स्कंद, भगवान कार्तिकेय का एक और नाम है. इसलिए, मां दुर्गा के नौ रूपो...
07/10/2024

स्कंदमाता (माँ दुर्गा का पाँचवाँ रूप)
स्कंद की माता. स्कंद, भगवान कार्तिकेय का एक और नाम है. इसलिए, मां दुर्गा के नौ रूपों में से पांचवें रूप को स्कंदमाता कहा जाता है. स्कंदमाता की पूजा नवरात्रि के पांचवें दिन की जाती है.
स्कंदमाता, कमल के पुष्प पर बैठती हैं, इसलिए इन्हें पद्मासना देवी भी कहा जाता है.

या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।
🌷🌷🌷🌷🌷🌷
सुख, शान्ति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप सभी को परिवार सहित शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
जय माता दी

*कूष्माण्डा (माँ दुर्गा का चौथा रूप)*दिव्य मुस्कान'. कूष्मांडा एक हिंदू देवी हैं, जिनकी पूजा नवरात्रि के चौथे दिन की जात...
06/10/2024

*कूष्माण्डा (माँ दुर्गा का चौथा रूप)*
दिव्य मुस्कान'. कूष्मांडा एक हिंदू देवी हैं, जिनकी पूजा नवरात्रि के चौथे दिन की जाती है. कूष्मांडा शब्द संस्कृत के तीन शब्दों से मिलकर बना है: 'कु' जिसका अर्थ है 'थोड़ा, 'ऊष्मा' जिसका अर्थ है 'गर्मी' या 'ऊर्जा, 'अंडा' जिसका अर्थ है 'ब्रह्मांडीय अंडा.

या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।
🌷🌷🌷🌷🌷🌷
*सुख, शान्ति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप सभी को परिवार सहित शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।*

Address

Sanganer
Sanganer

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+919829054163

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vaishnavi Travel India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vaishnavi Travel India:

Share

Category