
05/08/2025
धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने की हृदयविदारक घटना अत्यंत शोकाकुल कर देने वाली है। यह भीषण प्राकृतिक आपदा न केवल जन-धन की अपार क्षति का कारण बनी है, अपितु अनेक परिवारों के जीवन को असमय त्रासदी के गर्त में ढकेल गई है। संकट की इस घड़ी में प्रभावितों के दुःख, पीड़ा और असहायता की कल्पना मात्र से हृदय व्यथित हो उठता है।
उत्तराखण्ड जैसे हिमालयी राज्य में प्राकृतिक आपदाएँ बारम्बार चुनौतियाँ प्रस्तुत करती रही हैं, किन्तु राज्य के यशस्वी, संवेदनशील एवं कर्मयोगी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य सभी आपदा प्रबंधन इकाइयाँ त्वरित गति से राहत और बचाव कार्यों में पूर्ण समर्पण के साथ जुटी हुई हैं। स्थानीय जनसहयोग और प्रशासनिक समन्वय के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुँचाने का प्रयास युद्धस्तर पर जारी है, जो अत्यंत सराहनीय है।
इस विपत्ति की बेला में मैं प्रभु राम से प्रार्थना करता हूँ कि सभी प्रभावित जन सुरक्षित रहें, संकटग्रस्त लोगों को यथाशीघ्र सहायता एवं संबल प्राप्त हो। जो दिवंगत हुए हैं, उनकी आत्मा को शान्ति तथा उनके परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति और धैर्य प्राप्त हो।
सम्पूर्ण देश का मन इस त्रासदी से उद्वेलित है, और हम सब मिलकर प्रार्थना व सहयोग के माध्यम से इस संकट से उबरने में योगदान दें।
#उत्तरकाशी