Bansi Bishnoi Video

Bansi Bishnoi Video ✅This is Bansi Bishnoi Official Second Page another page Bansi Bishnoi Vlog
(10)

01/08/2025
एफिल टावर पेरिस फ्रांस कम से कम आधा किलोमीटर से ज्यादा दूर खड़ा होकर ऐसा लगता है जैसा बिल्कुल पास खड़े है ,क्योंकि ऊंचाई...
25/07/2025

एफिल टावर पेरिस फ्रांस कम से कम आधा किलोमीटर से ज्यादा दूर खड़ा होकर ऐसा लगता है जैसा बिल्कुल पास खड़े है ,क्योंकि ऊंचाई इतनी ज्यादा

यूरोप की तरफ लोग क्यों ज्यादा आकृषित हो रहे है , आपको क्या लगता है ज्यादा कमाई या सुरक्षित जीवन यापन या अच्छा सिस्टम जैस...
23/07/2025

यूरोप की तरफ लोग क्यों ज्यादा आकृषित हो रहे है , आपको क्या लगता है ज्यादा कमाई या सुरक्षित जीवन यापन या अच्छा सिस्टम जैसे ट्रांसपोर्ट, सड़के ,खाने में कोई मिलावट नहीं या ओर क्या कारण हो सकते है।
मुझे पहली नजर में आज के युवाओं को ज्यादा कमाई ओर लक्जरी लाइफ शायद सबसे ज्यादा आकृषित करती है।

श्रीलंका के बीचोबीच एक सिटी कैंडी जहां एक तमिल चाची ने शाकाहारी भोजन बनाया, साड़ी पहने आण्टी जी बहुत शालीन और प्यारी थी,...
21/07/2025

श्रीलंका के बीचोबीच एक सिटी कैंडी जहां एक तमिल चाची ने शाकाहारी भोजन बनाया, साड़ी पहने आण्टी जी बहुत शालीन और प्यारी थी, घर जैसा लग रह था, अब ठीक ठीक याद नहीं आ रहा है कि कैंडी में कौनसी जगह थी।

रशिया यूरोप के देशों में स्कूली बच्चों को किसी शहर के ऐतिहासिक स्थान के सामने ले जाया जाता है ओर फिर उसके सामने बैठकर उस...
20/07/2025

रशिया यूरोप के देशों में स्कूली बच्चों को किसी शहर के ऐतिहासिक स्थान के सामने ले जाया जाता है ओर फिर उसके सामने बैठकर उसी की 🎨 पेंटिंग बनाने के लिए बोला जाता है ।
ये वास्तव बच्चों के दिमाग को विकसित करने का प्रयास सराहनीय होता है , में जब स्कूल में पढ़ता था तो मास्टरजी हमें स्कूल में बुक में चित्र बनवाते थे , आजकल बच्चे मोबाइल फोन में बनी बनाई फोटो में टच करने भर से रंग भर जाता है ,ये शायद अच्छा नहीं है।
अपने हाथ से दिमाग का इस्तेमाल करते हुए कल्पनाओं से चित्र बनाएगा तो वो असली काम है।

साइज 0 से 1-2-3 😅😅 रूस के कजान शहर में
20/07/2025

साइज 0 से 1-2-3 😅😅 रूस के कजान शहर में

अरबों रुपयों का मालिक कोस्टांजा का सेठ सबसे पहले सुबह काम पर लगते है , जेसीबी मशीन हो या गोबर हटाने का काम हो या चारा डा...
17/07/2025

अरबों रुपयों का मालिक कोस्टांजा का सेठ सबसे पहले सुबह काम पर लगते है , जेसीबी मशीन हो या गोबर हटाने का काम हो या चारा डालने का काम हो सब काम में एक्सपर्ट है, दिल ♥️ के भी बहुत अच्छे इंसान, सादगी कमाल है , एक ट्रैक्टर ढाई करोड़ का है, ऐसे कुल चौदह ट्रैक्टर ओर एक हजार गाय रोजाना बारह हजार लीटर दूध, बताओ क्या कमी है इस बंदे को ,लेकिन सादगी और मेहनत दूसरों को प्रेरित करती है ।
इनका लड़का तो ओर भी साधारण किस्म का , लगेगा नहीं कि ये कोई सेठ का लड़का है या मजदूर।
यहां कोस्टांजा नौकरी करती है एक परिवार का सदस्य बन कर ।
जहां काम करते है नौकरी करते है वो खुद का सांझ कर काम करते है ।
ईमानदारी और मेहनत सर्वोच्च प्राथमिकता है ।
,

ये कोई सामान्य स्थान नहीं है , इंडोनेशिया के जावा दीप पर एक ऐसा ज्वालामुखी है जहां जहरीला पदार्थ ओर ऐसिड वाला धुआं ओर ओर...
17/07/2025

ये कोई सामान्य स्थान नहीं है , इंडोनेशिया के जावा दीप पर एक ऐसा ज्वालामुखी है जहां जहरीला पदार्थ ओर ऐसिड वाला धुआं ओर ओर तरल पदार्थ निकलता है, ओर वहां रात को एक चमकती हुई रोशनी दिखती है, सुबह होते ही दिखना बंद हो जाती है।
तो उस रोशनी को देखने के लिए पांच छह किलोमीटर पैदल चलने के बाद हजारों फीट गहरे गड्ढे में उतरना पड़ता है, तो उसके लिए रात को बारह बजे यात्रा शुरू होती है, पूरी रात ऊबड़ खाबड़ रास्तों से चलते हुए सुबह पांच बजे के आसपास उस रोशनी वाली जगह पर पहुंचते है ।
बाकी सब आप फोटो देखिए क्या माहौल था ।

नीदरलैंड जिसको हॉलैंड भी बोलते थे, ये देश वाकई बहुत खूबसूरत है, बहुत महंगा भी है ।
17/07/2025

नीदरलैंड जिसको हॉलैंड भी बोलते थे, ये देश वाकई बहुत खूबसूरत है, बहुत महंगा भी है ।

Address

Ahmedabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bansi Bishnoi Video posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share