श्री अयोध्या धाम

श्री अयोध्या धाम श्री अयोध्या धाम में आए आगंतुकों की किसी भी समस्या समाधान के लिए यह पेज समर्पित है

#श्रेष्ठ वही है जो बुरे वक्त में #फिसले नहीं और अच्छे वक्त में #उछले नहीं।।
🚩 ां_भवानी🚩

( स्वर्गीय.कृष्णा रानी शर्मा बाजी) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम कि पावन नगरी अयोध्या में भगवान राम के लिए अपना जीवन समर्...
30/05/2025

( स्वर्गीय.कृष्णा रानी शर्मा बाजी)
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम कि पावन नगरी अयोध्या में भगवान राम के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली ।
अयोध्या के जन मानस के कल्याण के लिए तुलसी महिला अस्पताल सरकार को दान में देने वाली
कन्याओं के लिए तुलसी कन्या इण्टर कालेज सरकार को देने वाली
बच्चों के अच्छे शिक्षा के लिए सरस्वती शिशु मंदिर rss को देने वाली ।
तुलसी दास जी की 6 फिट संगमरमर की प्रतिमा को तुलसी उद्यान में देने वाली ।
ये वही माता जी है
मैं सरकार से मांग करता हु कि माता जी की प्रतिमा तुलसी महिला अस्पताल में धूम धाम से लगाए जिससे आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके ।
और अयोध्या के लिए त्याग और तपस्या को जान सके ।

21/05/2025

भारत इन 10 वर्षों में UPA से UPI तक और अमन की आशा से ब्रह्मोस की भाषा तक पहुंच गया

सभी अर्ध सैनिक बालों की छूटी रद्द कर दी गई है, अब वो अपने घर से आपके लिए अपनी पोस्ट तक पहुंचेंगे, सभी से निवेदन है कृपया...
07/05/2025

सभी अर्ध सैनिक बालों की छूटी रद्द कर दी गई है, अब वो अपने घर से आपके लिए अपनी पोस्ट तक पहुंचेंगे, सभी से निवेदन है कृपया सैनिकों की उनकी पोस्ट तक पहुंचने में सहायता करें। अधिकतर सैनिक ट्रेनों में सफर करेंगे कृपया अपनी सीट उन्हें देकर मदद करें।

07/05/2025

बिनय ना मानत जलधि जड़
गए तीन दिन बीति।
बोले राम सकोप तब
भय बिनु होय ना प्रीति
ये विधवा विलाप अच्छा है।

07/05/2025

मार्क ड्रिल तो एक बहाना था असली मकसद पाकिस्तान को सिंदूर का मतलब बताना था
🇮🇳ऑपरेशन सिंदूर🇮🇳जय हिंद जय भारत

07/05/2025

भारत माता की जय
आघात पर, प्रतिघात कर,
तू मात्र न संवाद कर,
शब्दों की भाषा न समझते,
उनसे तू संग्राम कर ||

आ सामने ललकार भर,
न छुप के तू कभी वार कर,
अपनी स्वतंत्रता के लिए,
हर युद्ध तू स्वीकार कर ||

04/05/2025

अभी भी समय है, छोड़ो ये हिंदू मुस्लिम भाई भाई, अपनी बारी का इंतजार ना करो,

02/05/2025
02/05/2025

सज्जन नागरिकों के पास हथियार होना क्यो आवश्यक हैं और जो लोग इस बात का विरोध करते हैं, क्या वह अनजाने में आतंकियों का सपोर्ट नही कर रहे हैं ?

वीडियो की इस घटना को आप पहलगाम से जोड़कर समझ सकते हैं। इस घटना में एक बंदूकधारी आतंकी महिलाओं के एक समूह पर लूटने या मारने की नीयत से बंदूक तान कर आता हैं । पहलगाम में भी ऐसा ही हुआ । वहाँ 4 बंदूकधारी मारने की नीयत से आए ।

वीडियो में जब महिलाओं ने बंदूकधारी को देखा तो सभी सकते में आ गई और बंदूकधारी ने बंदूक की नोक महिलाओं से सामान छीनना शुरू कर दिया ।
पहलगाम में बंदूकधारियों ने सामान छिनने की जगह उनसे धर्म पूछ कर गोलियां मारने लग गया क्योकि उसकी नियत छिनने की जगह मारना थी ।

पहलगाम व इस वीडियो में काम दोनों बंदूक की नोक पर ही हो रहा है, लेकिन भिन्नता क्या है ?

पहलगाम में सब निहत्थे थे, उनके पास स्वयं की रक्षा के लिए कुछ भी नही था, वह भगवान के भरोसे थे । लेकिन वीडियो में पास में खड़ी महिला के पास भी बंदूक थी । नतीजन अपनी बंदूक से बंदूकधारी पर वार कर धराशायी कर दिया । कार में बैठे बाकी बदमाश, आतंकी भी जान बचाने के चक्कर मे साथी बंदूकधारी को वही छोड़कर भाग गए ।

लेकिन पहलगाम में ऐसा नागरिकों के पास सुरक्षा के लिए कुछ भी नही था । नागरिक सुरक्षा बल या भगवान के भरोसे थे तो आतंकियों ने एक के बाद एक लोगो से धर्म पूछते गए और गोली मारते गए क्योकि आतंकी निश्चिंत थे कि यहां एक भी नागरिक के पास हथियार नही हैं तो उन्होनें अपनी जान पर कुछ भी खतरा महसूस नही किया जिससे करीब 30 लोगो को मारकर फरार हो गए ।

अब जो लोग यह फालतू का ज्ञान देते हैं कि सज्जन नागरिकों को हथियारबंद करने से आपस मे लड़ मरेंगे तो अमेरिका, ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड के अलावा भारत के कुर्ग में ऐसा क्यो नही होता हैं ? यह उनको सोचना चाहिए ।

ऐसा कर क्या वह लोग आतंकियों के हौसले और बुलंद करने का काम नही कर रहे हैं ?

अतः फर्जी ज्ञान देने के बजाय लोगो की सुरक्षा के लिए सज्जन नागरिकों को हथियार देने वाले कानून की सरकार से मांग कर दबाव बनाना चाहिए ।


01/05/2025

आतंकियों ने धर्म पूछ के जान ले ली, अब सरकार जाति पूछ के हक ले लेगी।

Address

श्री राम लला सदन देवस्थानम
Ayodhya
224123

Telephone

+919838100008

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्री अयोध्या धाम posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to श्री अयोध्या धाम:

Share