17/12/2024
*ट्रेन से यात्रा करने वाले इस खबर को अवश्य करें🙏*
*रि-मॉडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त, कुछ का रूट बदला*
*बाराबंकी-अयोध्या-जफराबाद रेलमार्ग पर चलने वाली वाराणसी-बरेली, मनवर संगम समेत चार जोड़ी पैंसेजर ट्रेनें हुईं निरस्त*
अयोध्या।रीमॉडलिंग कार्य के चलते रेलवे ने बाराबंकी-अयोध्या-जफराबाद रेलमार्ग पर चलने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त किया है। जबकि कुछ का मार्ग बदला है।
*गाड़ी संख्या 14231 व 14232 मनवर संगम* एक्सप्रेस
17 से 31 दिसंबर तक,
*गाड़ी संख्या 14235 व 14236 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस* 16 से 31 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
वहीं *पैंसेजर ट्रेनों में 04241, 04242, 04259, 04260, 04257, 04258 मनकापुर-अयोध्या 16 दिसंबर से 8 जनवरी 2025 तक,
04381, 04382 प्रयागराज-अयोध्या* 17 दिसंबर से 8 जनवरी 2025 तक निरस्त रहेगी|
गाड़ी संख्या *04217 व 04218 लखनऊ-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 17 दिसंबर से 8 जनवरी 2025 तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी *13307 व 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस* 16 दिसंबर से 6 जनवरी 2025 तक डायवर्ट होकर रायबरेली लखनऊ होकर चलेगी।
गाड़ी संख्या *22613 व 22614 श्रद्धासेतु एक्सप्रेस* 15 से 29 दिसंबर तक सुलतानपुर मार्ग होकर चलेगी।
अयोध्या कैंट से मुंबई जाने वाली गाड़ी संख्या *22103 व 22104 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस* 16 दिसंबर से सात जनवरी 2025 तक सुलतानपुर मार्ग से चलेगी।
इससे पूर्व भी रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनों को निरस्त किया है। इनमें
गाड़ी संख्या *18103 टाटा-अमृतसर सुपर फास्ट* एक्सप्रेस तीन जनवरी से सात फरवरी तक
गाड़ी संख्या *18104* पांच दिसंबर से एक मार्च तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या *15054 लखनऊ- छपरा एक्सप्रेस* एक दिसंबर से 26 फरवरी तक
गाड़ी संख्या *15053* तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या *15025 मऊ-आनंद बिहार एक्सप्रेस* तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक
गाड़ी संख्या *15024* सात दिसंबर एक मार्च तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या *18213 व 18214 बहराइच- वाराणसी इंटरसिटी* एक दिसंबर से 26 फरवरी तक निरस्त रहेगी।