Ayodhya dham guest House, home stay

Ayodhya dham guest House, home stay Ashu guest house, Ranjana guest house
Low price room available, best facility
(1)

03/05/2025

जीवन के पथ पर,आंगन तुम जीवटता का हो,
महके हुए चमन का,रंग तुम प्रफुल्लता का हो,
हर पल चेहरे पर उन्मुक्त प्रसन्नता का भाव रहे...
मेरे प्रति अभाव में भाव तुम संपन्नता का हो|

वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं प्रिय💐❤💐
भगवान भोलेनाथ की कृपा हम दोनों पर हमेशा बनी रहे🙏

क्या आत्महत्या ही अंतिम विचार हैपत्नी द्वारा प्रताड़ित होने पर पति द्वारा आत्महत्या: एक गंभीर समस्यासमाज में पत्नी द्वार...
01/03/2025

क्या आत्महत्या ही अंतिम विचार है
पत्नी द्वारा प्रताड़ित होने पर पति द्वारा आत्महत्या: एक गंभीर समस्या

समाज में पत्नी द्वारा पति की मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक प्रताड़ना की घटनाएं पिछले कुछ दशकों में बढ़ी हैं। इस प्रकार की प्रताड़ना, जिसे कभी सार्वजनिक रूप से चर्चा का विषय नहीं माना जाता था, अब धीरे-धीरे एक गंभीर सामाजिक समस्या के रूप में सामने आ रही है। हालांकि, इस समस्या पर कम ध्यान दिया जाता है, लेकिन यह अस्वीकृत नहीं किया जा सकता कि कई पुरुष भी घरेलू हिंसा का शिकार होते हैं।

1. समाज में पुरुषों के शोषण की अनदेखी:
हमारे समाज में यह धारणा बनी हुई है कि केवल महिलाएं ही घरेलू हिंसा या शोषण का शिकार होती हैं, लेकिन यह विचार पूरी तरह से सही नहीं है। पुरुष भी घरेलू हिंसा के शिकार हो सकते हैं, लेकिन समाज में इस विषय पर खुलकर चर्चा नहीं होती। यदि पुरुषों द्वारा आत्महत्या करने की घटनाएं होती हैं, तो यह उनके मानसिक और भावनात्मक तनाव को उजागर करती हैं, जिनसे वे खुद को बाहर नहीं निकाल पाते।

2. पत्नी द्वारा प्रताड़ना का कारण:
पत्नी द्वारा पति की मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के कई कारण हो सकते हैं:

आर्थिक कारण: कुछ महिलाएं आर्थिक रूप से पति पर दबाव बनाकर उनका शोषण करती हैं।
मनोवैज्ञानिक दबाव: कभी-कभी महिलाओं की ओर से मानसिक शोषण और अत्यधिक अपेक्षाएं भी पति को तनावपूर्ण स्थिति में डाल सकती हैं।
सामाजिक कारण: परिवार, समाज, और संस्कृति के दबाव के कारण भी कई बार महिलाएं अपने पतियों के साथ अत्यधिक कठोर हो सकती हैं।
3. आत्महत्या का कारण और परिणाम:
जब एक व्यक्ति अत्यधिक मानसिक दबाव, तनाव और अत्याचार से जूझ रहा होता है, तो उसकी आत्ममूल्यता और जीवन के प्रति दृष्टिकोण नकारात्मक हो सकता है। वह आत्महत्या को एकमात्र समाधान मान सकता है। पत्नी द्वारा प्रताड़ना से उत्पन्न मानसिक आघात, व्यक्तिगत और सामाजिक दबाव, और घर में आंतरिक संघर्ष उस व्यक्ति को आत्महत्या के मार्ग पर धकेल सकता है।

4. समाज की जिम्मेदारी:
इस गंभीर समस्या का समाधान केवल कानूनी दृषटिकोन से नहीं, बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी होना चाहिए। समाज को इस विषय पर खुलेआम चर्चा करनी चाहिए, ताकि पीड़ित व्यक्ति को समर्थन मिल सके। इसके साथ ही परिवारों को भी यह समझाना जरूरी है

31/01/2025
ये पर्यावरण वाले आंकड़े लगता है ऑफिस में बैठ कर गमले गिन कर अधिकारी बनाते है
22/12/2024

ये पर्यावरण वाले आंकड़े लगता है ऑफिस में बैठ कर गमले गिन कर अधिकारी बनाते है

18/09/2024
17/06/2024

अयोध्या में विकास बहुत हुवा लेकिन पेड़ जितना विकास नही होता उससे ज्यादा काटे जाते है को लोकल लोग है उन्हे पता कही इतने पुराने पुराने पेड़ काट डाले जिन्हे हमारी आने वाली नस्ल जंगल में जाकर खोजे सरकार और प्रशासन को कुछ पेड़ो के लिए उपाय ढूढने थे अब दो रास्तों के बीच में एक फुट का गैप होता है उसमे पेड़ लगाने का विचार कर रही है सरकार को नही पता है कि आधे और एक फुट के गैप में अच्छा घना पेड़ नही लगाया जा सकता है छोटे पेड़ के पौधे रोपे जा सकते है
सरकार से निवेदन है जहां ऑप्शन हो पेड़ बचाने का वो भी प्रयोग करे जैसे जब सड़क की नाली साइड पेड़ आ रहे है तो थोड़ा सा नाली के मोड़ दे जिससे पेड़ बच जाएगा आगे आप सभी के समक्ष ये विचार कैसा लगा ज़रूर बताइएगा
A lot of development took place in Ayodhya but more trees were cut than the development took place, but the local people knew that they had cut down so many old trees that our future generation should go to the forest and search for them. The government and administration had to find solutions for some trees. There is a gap of one foot between two roads. The government is thinking of planting trees in it. The government does not know that good dense trees cannot be planted in the gap of half and one foot. Saplings of small trees can be plantedIt is a request to the government that wherever there is an option to save trees, they should also try it, like when trees are coming on the drain side of the road, then divert the drain a little so that the tree will be saved. Please do tell how you all liked this idea.

सचिव धीर धरि कह मृदु बानी। महाराज तुम्ह पंडित ग्यानी॥बीर सुधीर धुरंधर देवा। साधु समाजु सदा तुम्ह सेवा॥नमस्कार दोस्तो आप ...
08/06/2024

सचिव धीर धरि कह मृदु बानी। महाराज तुम्ह पंडित ग्यानी॥
बीर सुधीर धुरंधर देवा। साधु समाजु सदा तुम्ह सेवा॥
नमस्कार दोस्तो आप सभी आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों को आज अयोध्या के एक और पौराणिक स्थल दशरथ समाधि के पर चर्चा करेंगे, दशरथ समाधि हमारे guest house से 16 km की दूरी पर है अयोध्या में राजा दशरथ का समाधि और भव्य मंदिर विद्यमान है। राम मंदिर अयोध्या के निर्माण के साथ इस मंदिर की भी महिमा की चर्चा हो रही है। बिल्वहरि घाट के पास यह मंदिर स्थित है। पद्म पुराण में भी दशरथ के समाधि स्थल के आध्यामिक महत्व को बताया गया है। भगवान श्रीराम के पिता के मंदिर को लेकर विशेष चर्चा होती है।
ऐसी मान्यता है कि यहां मांगी गई सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। अयोध्या जिले के पूरा बाजार ग्राम पंचायत के उत्तर दिशा में धार्मिक, पौराणिक इतिहास समेटे बिल्वहरि घाट के पास राजा दशरथ की समाधि स्थली और भव्य मंदिर है। मान्यता यह भी है कि इस समाधि स्थल पर पूजन- अर्चन करने वाले साधकों को शनि की साढ़ेसाती जैसी महादशा के प्रकोप से छुटकारा मिलता है।
राम जन्मभूमि से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित राजा दशरथ के समाधि स्थल को लेकर सुंदरीकरण कार्य प्रगति पर है। इसकी कार्ययोजना पर काम चल रहा है। पद्म पुराण में दशरथ समाधि स्थल के आध्यात्मिक महत्व का वर्णन करते हुए कहा गया है कि "जो भी मनुष्य एक बार यहां आकर दर्शन करके दशरथ कृत शनि स्त्रोत का पाठ और स्मरण करता है, उसे शनिजन्य कष्टों से मुक्ति मिलती है।" यहां शनि देव का भी एक विग्रह है। समाधि स्थल पर चारों भाइयों की चरण पादुका, पिंड वेदी, गुरु वशिष्ठ का चरण चिह्न, प्राचीन ऐतिहासिक अस्त्र- शस्त्र मौजूद हैं।अस्त्र- शस्त्र ऐसे हैं, जिसमें आज तक जंग तक नहीं लगा है। यहां दशरथ जी, भरत, शत्रुघ्न और गुरु वशिष्ठ की प्रतिमा विद्यमान है। कहा जाता है कि भरत ने राजा दशरथ के निधन के उपरांत पूछा कि यहां सबसे पवित्र स्थल कौन है, जहां दशरथ जी का दाह संस्कार हो सके, तब गुरु वशिष्ठ के नेतृत्व में इस जगह का चयन किया गया।
आज ये तीसरी कड़ी थी जिससे लोगों को अयोध्या में आने वाले श्रद्धालु को जानकारी देना चाहता हूं कि जब वो अयोध्या आए तो सिर्फ भगवान रामलला के दर्शन के साथ दसरथ समाधि में उपस्थित पौराणिक मंदिर का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त करे जिससे उनका अयोध्या आना पूरी तरह से सफल हो पाए
और हमारे यहां ac room 1199/- me aur non ac 499/- में उपलब्ध है जो की पूरे अयोध्या में सबसे सस्ते दर में उपलब्ध है अगर अयोध्या आए तो एक बार सेवा का मौका आप जरूर दीजिए|दशरथ समाधि जरूर जाए| हमारे माध्यम से अयोध्या दर्शन के लिए उचित दर पर वाहन का प्रबन्ध कर दिया जाएगा|
ऑनलाइन बुकिंग make my trip पर उपलब्ध है जिसमे आप को डिस्काउंट भी मिल जायेगा
Ac room link https://www.makemytrip.com/hotels/hotel-details?hotelId=202404192044317840&checkin=date_3&checkout=date_4&country=IN&city=CTAYA&roomStayQualifier=2e0e&openDetail=true¤cy=ENG®ion=IN&checkAvailability=true&locusId=CTAYA&locusType=city&homestay=true&zcp=c56a0dc7c906
Non ac room link
https://www.makemytrip.com/hotels/hotel-details?hotelId=202405041819131025&checkin=date_3&checkout=date_4&country=IN&city=CTAYA&roomStayQualifier=2e0e&openDetail=true¤cy=ENG®ion=IN&checkAvailability=true&locusId=CTAYA&locusType=city&homestay=true&zcp=99b8b91f060c

धन्यवाद

नमस्कार दोस्तो आज अयोध्या दर्शन में हम बड़ी मां देवकाली जी मंदिर पर चर्चा करेंगे जो श्री राम भगवान की कुलदेवी भी है हम फ...
27/05/2024

नमस्कार दोस्तो आज अयोध्या दर्शन में हम बड़ी मां देवकाली जी मंदिर पर चर्चा करेंगे जो श्री राम भगवान की कुलदेवी भी है
हम फिर से एक बार याद दिलाना चाहते है की इन पौराणिक मंदिर के बारे में इस लिए बता रहे है आने वाले श्रद्धालु वा पर्यटक इन पौराणिक मंदिर के बारे में जाने और अगर अयोध्या आए तो इन मंदिरों के दर्शन करके जाए बडी देवकाली माता का मंदिर हमारे गेस्ट हाउस, से महज 300 मीटर से भी कम की दूरी पर है आइए माता के मन्दिर के बारे में जानते है
मान्यताओं के अनुसार भगवान राम की भी कुलदेवी थीं. भगवान श्रीराम की कुलदेवी बड़ी देवकाली का प्राचीन मंदिर अयोध्या में है. दूर-दूर से यहां लोग मां के दर्शनों के लिए आते हैं
भगवान श्री राम की कुलदेवी मां बड़ी देवकाली मंदिर है जहां पर एक ही शिला में तीन देवियां महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती विराजती हैं. मान्यता है देश भर में मां के दो ही ऐसे मंदिर हैं जहां पर एक शिला में तीन देवियां विराजती हैं. पहला मंदिर मां वैष्णो देवी मंदिर है और दूसरा मां बड़ी देवकाली है.
भगवान राम की कुलदेवी 'बड़ी देवकाली' के यहां स्थित मंदिर में भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. देवकाली मंदिर के महंत को उम्मीद है कि राम मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को 'बड़ी देवकाली' मंदिर की महत्ता की भी जानकारी मिलेगी. ऐसी मान्यता है कि बड़ी देवकाली भगवान राम की कुलदेवी थी और यह तीन देवियों महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती का संगम है.
मैं इसी देवकाली इलाके का निवासी हू ''बड़ी देवकाली के मंदिर को लेकर इस इलाके में काफी श्रद्धा है. बड़ी देवकाली भगवान राम की कुलदेवी है.'' उन्होंने कहा, ''मैं एक अयोध्यावासी होने के नाते बहुत प्रसन्न हूं कि भगवान राम को उनका जन्म स्थान मिल गया. भगवान राम भारत की आत्मा हैं. मेरा मानना है कि जब राम मंदिर के दर्शन करने श्रद्धालु अयोध्या आयेंगे, तो वे बड़ी देवकाली मंदिर के दर्शन करने भी जरूर आयेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि श्रद्धालुओं को जब इस मंदिर का भगवान राम के परिवार के संबंध होने के बारे में जानकारी मिलेगी, तो वे बड़ी संख्या में यहां भी आयेंगे.''
कुछ मान्यताओं के अनुसार ''भगवान राम के पूर्वज राजा रघु को सपने में देवी के दर्शन हुये थे. देवी ने उन्हें यज्ञ करवाने का निर्देश देते हुये कहा था कि युद्ध में उनकी विजय होगी.

Address

Devkali, Ayodhya
Ayodhya

Telephone

+919838417054

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ayodhya dham guest House, home stay posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ayodhya dham guest House, home stay:

Share