The Uttarakhand

The Uttarakhand उत्तराखंड की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, भौ?

किस किस को पता है इसका नाम और कौन पहली बार देख रहा है
01/06/2025

किस किस को पता है इसका नाम
और कौन पहली बार देख रहा है

उत्तराखंड की एक ईमानदार आई पी एस अधिकारी रचिता जुयाल ने दिया इस्तीफा वर्तमान में एस पी विजलेंस के पद पर थी कार्यरत।पूर्व...
31/05/2025

उत्तराखंड की एक ईमानदार आई पी एस अधिकारी रचिता जुयाल ने दिया इस्तीफा
वर्तमान में एस पी विजलेंस के पद पर थी कार्यरत।
पूर्व में राजपाल की एडीसी और अल्मोड़ा जिले की ssp भी रह चुकी है
यह वही अधिकारी है जिसने हाल ही में देहरादून में एक दारोगा को ट्रैप कर के पकड़ा था जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था ,, और भी बहुत सारे भ्रष्ट अधिकारियों को घूस लेते पकड़ा विजलेंस ने ,,, विजलेंस में भी बहुत सारे परिवर्तन किए गए ,,, फिर अचानक से निजी कारण बता कर इस्तीफा ?????

 #काकड़ीघाट के  #गौरव_छिम्वाल ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, यूपीएससी में पाई 564वीं रैंक #उत्तराखंड के  #नैनीताल जिले के छ...
24/04/2025

#काकड़ीघाट के #गौरव_छिम्वाल ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, यूपीएससी में पाई 564वीं रैंक

#उत्तराखंड के #नैनीताल जिले के छोटे से गांव काकड़ीघाट के बेटे #गौरव छिम्वाल ने सिविल सेवा परीक्षा में 564वीं रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है। यह गौरव का यूपीएससी में चौथा प्रयास था, और इस बार उनकी मेहनत आखिरकार रंग लाई। गौरव की सफलता उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने देखने का साहस रखते हैं।

#गौरव की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर, सुयालबाड़ी से हुई। इंटरमीडिएट की पढ़ाई उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज, ढोकाने (रामगढ़ ब्लॉक) से की और फिर स्नातक की डिग्री सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा से बीएससी में प्राप्त की। सिविल सेवा की तैयारी के लिए उन्होंने केवल छह महीने की ऑनलाइन कोचिंग की, जो उनकी लगन और आत्मविश्वास को दर्शाता है।

सफलता की खबर जैसे ही उनके परिवार को मिली, माता-पिता की आंखों से आंसू छलक पड़े। गौरव के पिता नरेंद्र मोहन छिम्वाल काकड़ीघाट में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं और मां गीता छिम्वाल एक गृहिणी हैं। बेटे की इस सफलता से उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।

#गौरव ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ दृष्टि संस्थान के विकास दिव्यकीर्ति को दिया। उन्होंने कहा, "मैं पूरी ईमानदारी और समर्पण से देश की सेवा करना चाहता हूं।"

सिर्फ 20 दिन पहले ही गौरव ने समीक्षा अधिकारी की परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी, जिससे उनकी मेहनत और समर्पण का अंदाजा लगाया जा सकता है।

#गौरव छिम्वाल जैसे युवाओं की उपलब्धि न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उनके संघर्ष और सफलता की कहानी यह साबित करती है कि मजबूत इरादे, सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।💐💐👏

बहुत बहुत बधाईयाँ
01/09/2024

बहुत बहुत बधाईयाँ

जहाँ सूर्य की किरण हो, वहीं प्रकाश होता है,और जहाँ प्रेम की भाषा हो, वहीं परिवार होता है।।“खुश रहा करो उनके लिए जो अपनी ...
20/07/2024

जहाँ सूर्य की किरण हो, वहीं प्रकाश होता है,
और जहाँ प्रेम की भाषा हो, वहीं परिवार होता है।।
“खुश रहा करो उनके लिए जो अपनी खुशी से ज्यादा आपको खुश देखना चाहते है।”

Address

Dehra Dun
248001

Telephone

+919720106407

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Uttarakhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Uttarakhand:

Share