
14/07/2017
अब मशालों सी बह रही है लौ मेरी,
नामो निशाँ रहे ना रहे.. ये कारवां चलता रहे,
आओ ! मिलकर सब चलें..ज़रा इस नयी डगर..
इस नए सफ़र!!
'रूबरू' कार्यक्रम के प्रथम चरण का अधिकारिक समापन, मंत्री श्री सुधीर शर्मा जी ने 04 जून 2017 को दाड़ी मेला ग्राउंड में किया ! इस अवसर पर,कार्यक्रम को एक भव्य रूप देने के लिए, मैं मंत्री जी के साथ-साथ,समस्त टीम का,धर्मशाला की प्रबुद्ध जनता का और जो भी हमारे इस परिवार के साथ परोक्ष रूप से जुडें हैं, सभी का धन्यवाद करती हूँ..
आज से करीब ढाई वर्ष पूर्व, मंत्री जी ने, रूबरू कार्यक्रम की रूप-रेखा पर चर्चा करते हुए, मुख्य विषयों के बारे में बताया था, जिनपर, धर्मशाला वासियों को जागरूक करने की कोशिश करना , समय की ज़रुरत और मांग थी ! उनके दिशा-निर्देशों के अनुसार, इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य (प्रशासन और आम आदमी के बीच की दूरी और झिझक को कम करना) को पूरा करने के लिए, इसके पांच विभिन्न अंग तैयार किये गए थे ! जिनके तहत, उज्जवल भविष्य के अंतर्गत, धर्मशाला विधान सभा क्षेत्र की सभी 25 पंचायतो में पंचायती राज पर और धर्मशाला नगर निगम के सभी 17 वार्ड्स में नगर निगम / स्मार्ट सिटी पर, पर्यटन और रोज़गार के अंतर्गत पर्यटन से जुड़े रोजगार के अवसरों पर, जाग्रति के अंतर्गत नशा निवारण और महिला सशक्तिकरण पर, क्षेत्रवासियों को, मीटिंग / पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा जागरुक किया गया ! साथ-ही-साथ, रिश्ता के तहत, हर घर में जाकर एक छोटा सा सर्वे फॉर्म भी भरवाया गया ! जिसमे घर के मुखिया का ब्यौरा, वहां के क्षेत्र की समस्याएं , वहां की उपलब्धियां व उनकी अपनी नीजी समस्याओं को लिखा गया ! फिर इन सारी समस्याओं के निवारण हेतु ‘हेल्प डेस्क’ का गठन हुआ जिसमे हर घर की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके निवारण का पूरा प्रयास किया गया ! इस कार्यक्रम के द्वारा, संस्था के स्वयंसेवी, धर्मशाला के हर घर, हर आदमी तक पहुंचे हैं ! इन्होने अपनी मीटिंग्स / प्रेजेंटेशनस को हर गली, हर घर, हर मोहल्ले, हर बेड़े तक पहुंचाने का प्रयास किया !
महिला सशक्तिकरण के तहत चलाए गए ‘कटिंग & टेलरिंग कोर्स’ को महिलाओं के साथ-साथ, पुरषों का भी पूरा सहयोग मिला ! हमे इस कोर्स को चलाने के लिए, सामुदायिक भवन, महिला मंडल भवन, लोगो के घर, यहाँ तक की उनके आँगन और छते भी, उपलब्ध करवाई गयी ! वह भी ‘निशुल्क’ ! और तीन महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम में करीब 1800 महिलायों ने, अपने आपको इस कोर्स में प्रवीण / पारंगत किया !
जब हमने, 08 मार्च को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाने की मुहीम छेडी, तो, धर्मशाला जैसी छोटी सी विधान सभा में, 8 – 10 हज़ार महिलाओं ने, इक्कठा होकर, जहाँ अपने जागरूक होने का प्रमाण दिया, तो वहीँ इस दिन को हर्षोल्लास के साथ जी कर भी बताया ! इसके लिए, मुझे अपनी ‘रूबरू टीम’ पर गर्व हैं !
आज, रूबरू, धर्मशाला वासियों की रग-रग में बस गया हैं !
किसी भी कार्यक्रम को चलाने व उसके उद्देश्यों को पूरा करने के लिए, बाकी सभी संसाधनों के साथ-साथ, एक बहुत ही एहम व ज़रूरी चीज़ होती हैं वित्तीय सहयोग, खासकर, जब वह कार्यक्रम, बिना सरकारी सहायता के चले ! इसके लिए, मैं तहे दिल से, उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहती हूँ, जिसमे ना सिर्फ धर्मशाला के प्रबुद्ध व बुद्धिजीवी जन हैं, अपितु पूरे भारत वर्ष से कई महानुभाव हैं, जिन्होंने अपनी-अपनी श्रद्धा व हैसियत से, हमारी मदद की और इस कार्यक्रम को सार्थक बनाने में, हमारा सहयोग किया !
आने वाले समय में ‘रूबरू’ के दुसरे चरण की शुरुआत, माननीय मंत्री, श्री सुधीर शर्मा जी,के दिशा निर्देश एवं अनुमति से जल्द की जाएगी, जिसके लिए कमेटी का गठन किया जा चुका हैं ! तो आइये... विकास की इस पहल को आगे बढ़ाते हुए, हम और आप, सुधीर शर्मा जी का सहयोग दें तथा जिस प्रकार से उन्होंने अपनी धर्मशाला के गौरव को बढ़ाया हैं, हम सब भी मिलकर उनका गौरव बढ़ाये... उनका साथ दे !
हमारा साथ देने के लिए,आप सभी का धन्यवाद,
शकुन
कार्यक्रम संचालिका