E-Mitra Al Jabbar Tour & Travels

E-Mitra  Al Jabbar Tour & Travels Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from E-Mitra Al Jabbar Tour & Travels, Tour Agency, Ghatel.

NON NFSA FAMILY food survey में NOT ELIGIBLE शो करने के इन मुख्य कारणों  -1.पहले से NFSA में नाम होना।2.पहले NFSA में ना...
25/07/2020

NON NFSA FAMILY food survey में NOT ELIGIBLE शो करने के इन मुख्य कारणों -
1.पहले से NFSA में नाम होना।
2.पहले NFSA में नाम था,लेकिन अब नहीं।
3.राशन कार्ड में NFSA YES या abeyance .
4. 2500 का लाभ मिला हुआ होना।
5. जन आधार कार्ड में वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक होना।
6. जन आधार में कुछ एडिटिंग आदि की गई हो और उसका वेरिफिकेशन किसी लेवल पर पैंडिंग हो।
********

18/07/2020

🟢 *राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण योजनाये*

1. समाज में ऐसी महिला जिनकी आयु 55 वर्ष या जन्म तारीख 01/01/1965 है या इससे ज्यादा है और पुरूष जिनकी आयु 58 वर्ष या जन्म तारीख 01/01/1962 या इससे ज्यादा है वो ई मित्र पर जन आधार कार्ड ले जाकर अपना पेंशन आवेदन करावे ताकि उनको राज्य सरकार की तरफ़ से हर माह 750 पेंशन मिल सके ।

2. जो समाज की महिला विधवा है वो अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र और जन आधार कार् ई मित्र पर ले जाकर पेंशन के लिए आवेदन कर सकते है ।

3. जिस किसी के पेंशन आ रही है वो अपने भामाशाह कार्ड में अपनी सही आयु दर्ज करावे ताकि उनकी पेंशन में नियमानुसार बढ़ोतरी होती रहे ।
75 साल से ऊपर वृद्ध को 1000 रुपये 60 साल से ऊपर विधवा को 1000 रुपये ओर 75 साल से ऊपर विधवा को 1500 रुपये प्रति माह मिलेंगे ।

4. जो भाई विकलांग है चाहे वो किसी भी प्रकार से विकलांग है वो बन्धु ई मित्र पर जाकर अपना विकलांग पंजीकरण करावे ताकि उसका विकलांग प्रमाण पत्र बन सके और फिर वो भी प्रमाण पत्र बना कर पेंशन के लिए आवेदन कर सकते है ।

5. पेंशन लेने वाली विधवा महिला, नाता जाने वाली माँ के बच्चे और विकलांग महिला पुरुष के बच्चे अगर स्कूल जाते है तो उसके बच्चों को पालने के लिए सरकार 0 से 5 साल तक 500 रुपये ओर 6 से 18 साल तक के बच्चों को 1000 रुपये हर माह मिलते है। *पालनहार योजना*

6. किसी भी महिला या पुरुष के नाम से कही पर भी जमीन है तो वो ई मित्र पर बैंक, भामाशाह और जमीन के दस्तावेज ले जाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन करवा कर हर साल किस्तो में 6000 रुपये ले सकता है।

7. किसी भी योग्य राशन कार्ड के धारक को 2 रुपये किलो वाले सरकारी गेंहू नही मिलते है तो वो ई मित्र पर जाकर खाद्य सुरक्षा फॉर्म भरा सकते है जिनके पेंशन आती है उनके जल्दी गेहू शुरू हो जाते है। (विकलांग पेंशन,विधवा, )

8. जिन किसानों के जमीन है वो सोसायटी से अल्पकालीन ऋण आवेदन भी कर सकता है ।

9. मजदूर वर्ग के लोग श्रम हिताधिकारी कार्ड(श्रमिक कार्ड) बनवा कर रखे उनको उसमें हिताधिकारी कार्ड की कई प्रकार की योजनाओं जैसे शुभ शक्ति योजना, छात्रवृति योजना, प्रसूति सहायता और हिताधिकरी कि असामयिक मृत्यु होने पर मृत्युदावा के अलावा बहुत से फायदे ले सकते है है ।

10. विधवा महिला और BPL महिला या पुरुष अपने दो बेटी की शादी के लिए सहयोग योजना के तहत आवेदन करके सरकारी फायदा ले सकते है ।

11. 75% से अधिक अच्छे अंक प्राप्त करने वाली बालिका गार्गी पुरुस्कार ओर स्कूटी योजना का फॉर्म भर सकती है ।

12. *बच्चों के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास आय प्रमाण पत्र आदि समय पर बनाते रहे ताकि एन वक्त पर इनके लिए भागना नही पडे*।

13. अपने बच्चों के 18 वर्ष पूर्ण होते ही BLO के पास तय दस्तावेज जमा करवा कर मतदान कार्ड बनावे ताकि वो भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके ।

14. गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के नाम मुख्यमंत्री आवास योजना में जुड़वाए ताकि उन्हें फायदा मिल सके।

15. जो बुड्ढे है और जिनके पेंशन आती है वो अपने पेंशन की राशि समय समय पर खाते से निकालते रहे पेंशन धारक की मृत्यु हो जाने पर उसके खाते में जमा हुई पेंशन वापिस सरकार में जमा करवानी पड़ती है वो पैसा कोई दूसरा नही उठा सकता और अगर कैसे भी करके उठाता भी है तो भविष्य में वापिस ब्याज सहित जमा करवाना होता है।

16. जिस किसी भाई के एटीएम है वो अपने एटीएम से नियमित अंतराल में ट्रांसेक्शन करता रहे ताकि उसमें दुर्घटना बीमा होता है वो दुर्घटना के समय क्लेम करने के लिए जरूरी होता है ।

17. जिनके बैंक में खाता है वो अपने खाते में एलआईसी बीमा, दुर्घटना बीमा योजना का फॉर्म भर सकते और प्रति माह 500 रुपये भी जमा कराके, हर 5 वर्ष में मैनी बैक का फायेदा ले सकते । Amar Chand Samria(LIC)

18. जिनके बेटियां है और उनका जन्म 2010 या उसके बाद में हुआ है वो अपने बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना एलआईसी में खाता खुलवा कर एक तय राशि हर माह जमा करवा सकते है इसमे उम्र के अनुसार पैसे भर कर 21 वर्ष बाद पैसे मिलेंगे जो लड़की के काम आते है ।

19. जो म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने के इच्छुक है वो SBI ओर अन्य बैंकों से SIP (स्माल इन्वेस्टमेंट प्लान )ले सकते है इसकी जानकारी अपनी बैंक ब्रांच में जाकर ले सकते है ।

20. गरीब परिवार वाले अपने बच्चों को महंगे Privet School में निःशुल्क एडमिशन कराये। R.T.E. योजना मे 24/07/2020 लास्ट डेट

*कृपया करके यह जानकारी जरूरमंद तक पहुँचावे ताकि वो सरकारी फायदे से वंचित ना रहे* ।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

17/07/2020

एडमिशन अलर्ट:-*
*जिन के भी बच्चे 31 मार्च 2020 को 5 वर्ष के हो चुके है उनके शिक्षा के अधिकार(RTE)के तहत नि:शुल्क शिक्षा नर्सरी से 8 वी तक प्राइवेट स्कुल के फार्म भरे जा रहे है उसके लिए आवश्यक डोक्युमेंट चाहिये वो निम्न प्रकार है|*
1.बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
2. बच्चे का आधार कार्ड
3.बच्चे का जाति प्रमाण पत्र
4. बच्चे का मूलनिवास प्रमाण पत्र
5.पिता का आय प्रमाण पत्र
6. बच्चे का फोटो
7.बच्चे का नाम राशन कार्ड में होना जरुरी है
8 जन आधार कार्ड
*उपरोक्त सभी डोक्युमेंट तैयार हो तो e mitra पर फार्म भर दीजिए ।
*(NOTE:-फार्म भरे जा रहे है 24 जुलाई 2020 अन्तिम तिथि है )*

14/07/2020

ADHAR CARD को PVC कार्ड मे प्रिंट कराये

14/07/2020

Address

Ghatel
331001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when E-Mitra Al Jabbar Tour & Travels posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category