Khojee Pandit

Khojee Pandit Feel free to contact us for travel assistance

18/02/2025

जय सियाराम।श्री प्रयागराज में डेढ़ महीना (कल्पवास) बिताने के पश्चात,कल रात्रि अपने घर पहूंच गए हैं,गुरू कृपा से ।वंहा पर...
15/02/2025

जय सियाराम।
श्री प्रयागराज में डेढ़ महीना (कल्पवास) बिताने के पश्चात,कल रात्रि अपने घर पहूंच गए हैं,गुरू कृपा से ।
वंहा पर अपने व्यस्त कार्यक्रम से जो भी समय निकाल कर रिकार्ड किया है, जैसे हमारे खालसा के बारे में, वंहा होने वाले साधु, संतों, महामंडलेश्वरों की शाही सवारी, अमृत स्नान,वह सब हमने UTUBE Channel पर डाल दिया है, सामान्य रिकार्डिंग है, लेकिन भविष्य के लिए अद्भुत यादें हैं।
Channel Link:-

https://youtube.com/?si=9FdkcIMhtOyb_rTo

ज्ञात, अज्ञात सभी के नाम से पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाई है।

25/07/2022

श्री गंगा मैया की संध्या आरती बनारस, काशी में आप सब भी आनंद लें!

, , , ,
,

21/07/2022

बोरासघाट पर नर्मदा मैया के आंचल में रेती पर बैठकर संतों द्वारा तैयार और वितरित प्रसाद साक्षात अमृत ही है!

ऐसे पंगत में बैठकर प्रसाद पाने का अवसर मिलना ही बहुत सोभाग्य की बात है!

#बोरासघाट, #नर्मदा , #नर्मदामैया #मध्यप्रदेश , #हरनर्मदे,
#नर्मदापरिक्रमा,

, , , , ,

18/05/2022

मत्स्यपुराण में नर्मदा की महिमा इस तरह वर्णित है -‘कनखल क्षेत्र में गंगा पवित्र है और कुरुक्षेत्र में सरस्वती। परन्तु गांव हो चाहे वन, नर्मदा सर्वत्र पवित्र है। यमुना का जल एक सप्ताह में, सरस्वती का तीन दिन में, गंगाजल उसी दिन और नर्मदा का जल उसी क्षण पवित्र कर देता है।’ एक अन्य प्राचीन ग्रन्थ में सप्त सरिताओं का गुणगान इस तरह है।

गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती।
नर्मदा सिन्धु कावेरी जलेSस्मिन सन्निधिं कुरु।।

ऐसा सुना, कहा जाता है कि विश्व में एक मात्र यही (नदी) नर्मदा मैया हैं जिनकी परिक्रमा करी जाती है!

पुर्व में परिक्रमा मार्ग 2800 Km लगभग और अब बांध, सड़कें, पुल आदि बनने के कारण 4000 Km का हो गया है!

नर्मदा मैया का अवतरण भगवान शिव की उष्मा, पसीने से हुई है, इसिलिए नर्मदा के कंण कंण में शिवशंकर वास करते हैं!

नर्मदा मैया में विद्यमान हर एक शिला, स्वंयभू शिवलिंग है उसे किसी प्रांण प्रतिष्ठा की आवश्यकता नंही है!

हर हर नर्मदे ❤
हर हर महादेव ❤
जय माई की ❤

बोरास घाट, उदयपुरा, रायसेन, मध्यप्रदेश!

नववर्ष और नवरात्रि की आप सभी को बहोत बहोत शुभकामनाएं 💐💐
02/04/2022

नववर्ष और नवरात्रि की आप सभी को बहोत बहोत शुभकामनाएं 💐💐

Address

Ghaziabad
201001

Telephone

+918920088030

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khojee Pandit posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khojee Pandit:

Share