Bastar Land of Tribal

Bastar Land of Tribal We provide homestay and guiding services in rural areas in Bastar and the whole Chhattisgarh You have to pay for it. I have itinerary as given below.

I live in Kawali village in a traditional mud house at 20 kilometer towards south of Jagdalpur city. Jagdalpur city is an important place of Baster region in Chhattisgar state. My village is situated in the area of beautifully forested Kanger valley national park. This area is a home of tribes called Dhurwa, bahtra and Gond but it is affected a little from some kind of violent organization called

Naxalite. I can speak good enough English and guide you in the area which I know very well. I also can provide you basic accommodation in home or any other places including delicious vegetarian or non vegetarian food. You can walk, hire bicycle or motor cycle (with or without a driver) or a car. There is no bus from jagdalpur to my village Kawali, but you can hire an auto rickshaw in Rs. 400/- and reach Kawali. The distance is counted from Kawali village –
- visiting many tribal villages. More than 10 villages are situated within walking distance from Kawali.
- Watching and understanding local Agriculture and forest. The women of this area collect roots, leaves, fruits, spices, wild bamboo, ants for food, silk cocoons, medicines, minerals from the forest. Local economy is very normal. The people live a very simple life. You also can taste and enjoy the traditional food of this region.
- It also can be seen people making bamboo baskets and carpets, marriage custom and life stories etc.
- Watching religious activities, visiting colorful traditional weekly markets at village Nangur (Friday, 1 km), remote village Koleng (Saturday, 20 km trough the heart of Kanger valley national park), village Tokapal (Monday, 25km) and village Darbha (Wednesday, 30 km)
- C**k fighting at village Alnar (12 k.m.) almost every day in winter season.
- A day with Sagar family members, the bell metal craftsmen at Chilikuti village (6k.m.). You can contact them and can watch the unique technique of wax and clay in making Bell metal craft.
- To explore the Kanger valley national park, Tirathgarh waterfalls (25k.m.), Kutumsar village and caves (20k.m.), Kailash cave ( 13 k.m.) , dense forest trail and roads.
- Visiting Gupteshwar cave temple on Orrisa state border (35k.m., dense forest area having old and huge Teak wood trees, amazingly beautiful rivers hopping on huge granite boulders.
- If you prefer to stay in hotels or guest house rather than home stay, you can use jagdalpur city as a base camp or it will be better to stay in beautifully located rest house at village Netanar (7k.m. from Kawali and 30 k.m. from Jagdalpur), village Tiria (25k.m. from Kawali and 45 k.m. from Jagdalpur) or at Gupteshwar in Orrisa.
- you also can stay in remote villages like Milkul –wada or Koleng with my local friends. Please remember, it is ‘No English speaking land’ but it is the land to feel the amazing and interesting experience of life. You can contect directly by mail or phone :-
[email protected]
+918319846855

08/01/2025
जगदलपुर में आपका स्वागत है...
27/09/2024

जगदलपुर में आपका स्वागत है...

08/09/2024
दंडकारण्य का पठार जिसे दंडक या दण्डक भी कहा जाता है , एक ऐतिहासिक क्षेत्र है और प्राचीन भारतीय महाकाव्य रामायण में वर्णि...
13/07/2024

दंडकारण्य का पठार जिसे दंडक या दण्डक भी कहा जाता है , एक ऐतिहासिक क्षेत्र है और प्राचीन भारतीय महाकाव्य रामायण में वर्णित एक जंगल का नाम है। यह लगभग 92,200 वर्ग किलोमीटर को कवर करता है, जिसमें पश्चिम में अबूझमाड़ पहाड़ियाँ और पूर्व में पूर्वी घाट शामिल हैं, जिसमें आंध्र प्रदेश , महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ , ओडिशा और तेलंगाना राज्यों के क्षेत्र शामिल हैं। यह उत्तर से दक्षिण तक लगभग 300 किलोमीटर और पूर्व से पश्चिम तक लगभग 500 किलोमीटर तक फैला है।
गोंडवाना लेंड के टूटने और उत्तर की ओर प्रवाह के कारण दंडकारण्य क्षेत्र बना, यह पुराने पैंजिया का हिस्सा है जो पुराने क्रिस्टलीय, आग्नेय और रूपांतरित शैल से निर्मित है।
इस प्रायद्वीपीय पठार के दक्षिणी भाग की ढाल पश्चिम से पूर्व की ओर है जिसके कारण महानदी, गोदावरी, कृष्णा और कावेरी नदी का प्रवाह पश्चिम से पूर्व की ओर है।
यह गोदावरी अपवाह तंत्र का हिस्सा है। इसकी सबसे प्रमुख नदी इंद्रावती नदी है। इसकी लम्बाई 286 किलोमीटर है। इसका उद्गम मुंगेर पर्वत से होता है। यह भद्राचलम के समीप गोदावरी नदी में मिल जाती है। इसकी प्रमुख सहायक नदी नारंगी ,शंखनी-डंकिनी ,मुनगाबहार ,कांगेर आदि है।
ऐसा प्रचलित है कि सतयुग में मनु के पुत्र इक्ष्वांकु हुए थे। सूर्यवंश को स्थापित करनेवाले इस राजा के सौ पुत्र थे, जिनमें सबसे छोटा पुत्र मंदबुद्धि और आचरण धर्मसंगत नहीं था, इस कारण से उसका नाम दंड रखा गया था। अपने पुत्र के ऐसे आचरण के चलते राजा ने उसे खुद से दूर कर लिया। जिसके लिए उसे विंध्य और शैवल पर्वतों से घिरे पूर्वी-मध्य भारत का शासन सौंपा गया। वहीं राजा ने शुक्राचार्य को दंड का गुरु बनाया, ताकि पुत्र अपने किसी कृत्य के चलते भविष्य में परेशानी का सामना न करना पड़े। उसी दौरान अपने राज्य मधुमंता में स्थित गुरु शुक्राचार्य के आश्रम जाकर दंड ने शास्त्रों का अध्ययन करने का निर्णय लिया। उस सुंदर आश्रम में गुरु की रूपवती कन्या अरजा भी रहा करती थीं। एक दिन दंड की उस पर कुदृष्टि पड़ गई और मर्यादा को भूलकर उसके साथ दुराचार कर बैठा।
जब अरजा ने अपने पिता से पूरी घटना बताई तो अपनी पुत्री की दशा देखकर गुरु शुक्राचार्य क्रोधित हो गए। अब तक आश्रम में एक अच्छे और अनुशासित छात्र के तौर पर शास्त्रों का अध्यापन कर रहे दंड को गुरु ने यह शाप दे डाला कि अगले सात दिनों के भीतर उसका सारा राजपाठ सहित नाश हो जाएगा। यहां तक कि उसके राज्य से सौ कोस दूर तक शाप के प्रभाव से श्मशान सा नजारा दिखेगा, जहां किसी भी जीवित जीवजंतु का कोई चिह्न शेष नहीं बचेगा।
और इस तरह महान सूर्यवंशी राजा इक्ष्वांकु के पुत्र दंड का सामूल नाश हो गया।
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान का नाम कांगेर नदी से निकला है, जो इसकी लंबाई में बहती है। कांगेर घाटी लगभग 200 वर्ग किलोमीटर में फैला है। कांगेर घाटी ने 1982 में एक राष्ट्रीय उद्यान की स्थिति प्राप्त की। ऊँचे पहाड़ , गहरी घाटियाँ, विशाल पेड़ और मौसमी जंगली फूलों एवं वन्यजीवन की विभिन्न प्रजातियों के लिए यह अनुकूल जगह है । कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान एक मिश्रित नम पर्णपाती प्रकार के वनों का एक विशिष्ट मिश्रण है जिसमे साल ,सागौन , टीक और बांस के पेड़ बहुताइत में है। यहाँ की सबसे लोकप्रिय प्रजातियां जो अपनी मानव आवाज के साथ सभी को मंत्रमुग्ध करती हैं वह बस्तर मैना है। राज्य पक्षी, बस्तर मैना, जो मानव आवाज का अनुकरण करने में सक्षम है। जंगल दोनों प्रवासी और निवासी पक्षियों का घर है।
वन्यजीवन और पौधों के अलावा, यह राष्ट्रीय उद्यान तीन असाधारण गुफाओं का घर है- कुटुम्बसर, कैलाश और दंडक जो स्टेलेग्माइट्स और स्टैलेक्टसाइट्स की संरचनाओं के लिए प्रसिद्ध है। राष्ट्रीय उद्यान ड्रिपस्टोन और फ्लोस्टोन के साथ भूमिगत चूना पत्थर की गुफाओं की उपस्थिति के लिए जाना जाता है। स्टेलेग्माइट्स और स्टैलेक्टसाइट्स का गठन अभी भी बढ़ रहे हैं। राष्ट्रीय उद्यान में गुफा, वन्यजीवन की विभिन्न प्रजातियों के लिए आश्रय प्रदान करते हैं। राष्ट्रीय उद्यान के पूर्वी हिस्से में स्थित भैंसाधार या भैंसादरहा में रेतीले तट देखे जाते हैं जहां मगरमच्छ प्रजनन करते हैं।
तीरथगढ़ झरना के अलावा कई मौसमी झरने भी इसी क्षेत्र में विद्दमान है।


08/03/2024

भारत के स्वाधीनता संग्राम के अध्याय में अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों एवं जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिये बस्तर के आ....

Address

Nangur Road, Chhotebodal
Jagdalpur
494001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bastar Land of Tribal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bastar Land of Tribal:

Share

Category