Jodhpur Trader

Jodhpur Trader Holidays packages Available for Groups , Couples ,Solo

04/07/2023

जोधपुर के ब्राह्मण युवक के हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए आर्थिक मदद की अपील
हार्ट ट्रांसप्लांट, अस्पताल का ऑपरेशन व आफ्टर ऑपरेशन खर्च लगभग 30 लाख लग सकता है

जोधपुर चोपसनी हाउसिंग बोर्ड निवासी 34 वर्षीय पुष्करणा ब्राह्मण युवक गौरव जोशी को अचानक 2019 में सूखी खांसी हुई और तबियत बिगड़ती गई। जोधपुर में डॉक्टरों ने बताया कि ब्लड प्रेशर बहुत कम है और हार्ट 15 % ही काम कर रहा है और उस समय हार्ट में पेस मेकर लगाया गया। लेकिन तबियत और बिगड़ती गई तो उसी समय घर वाले एंबुलेंस में अहमदाबाद ले गए और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया जहां ECG, ECO व एंजियोग्राफी करवाई जिसमे कोई ब्लॉक नही आया। मेडिकल ट्रीटमेंट व केयर से लगभग साढ़े चार साल निकल गए और हार्ट भी 35% काम करने लगा।

अभी हाल ही में जून 2023 में एक बार फिर गौरव जोशी को सूखी खांसी की तकलीफ हुई तो स्थानीय डॉक्टरों व बाद में AIMS जोधपुर में दिखाया तो फेफड़ों में पानी भर गया, ब्लड प्रेशर बहुत कम हो गया, किडनी पर भी असर हुआ और हार्ट भी 5% से 10% के बीच ही काम कर रहा था। घरवाले तुरंत एंबुलेंस में अहमदाबाद के CIMS होस्पिटल ले गए तब डॉक्टर्स ने कहा की इनको हार्ट की दुर्लभ बीमारी VIRAL MYCARIDITS है तथा हार्ट ट्रांसप्लांट ही इसका इलाज है। गौरव अभी CIMS अहमदाबाद अस्पताल में भर्ती है जहां ECMO मशीन व लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है। उनका लगातार डाईलिसिस भी हो रहा और हेवी मेडिसिन के साथ क्रिटिकल कंडीशन में है। अभी रोज का खर्च लगभग 2 लाख रुपए हो रहा है।

गौरव जोशी के पिताजी श्री सुभाष जोशी रेलवे वर्कशॉप से और गौरव के ससुर श्री प्रकाश डी पुरोहित कृषि मंडी से सेवानिवृत कर्मचारी है। अभी तक के इलाज में करीब 20 लाख खर्च हो चुका है और प्रतिदिन 2 लाख का खर्चा हो रहा है। दोनो ने अपना अपना रिटायरमेंट का पैसा खर्च कर दिया है और परिवार के सोने के गहने भी बेच कर आगे का इलाज करवा रहे है।
गौरव जोशी की शादी को पांच साल ही हुए है और 3 साल की बेटी भी है।
अब डॉक्टर्स ने कहा ही कि लाइफ बचाने के लिए हार्ट ट्रांसप्लांट ही एक मात्र रास्ता बचा है, उसके लिए सरकारी प्रावधान, रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही की जा रही है। हार्ट ट्रांसप्लांट में लगभग 30 लाख खर्च होगा और ऑपरेशन, हॉस्पिटल खर्च, आफ्टर ऑपरेशन खर्च 90 लाख से ज्यादा होने की संभावना है।

आप सभी से निवेदन है कि सभी लोग व्यक्तिगत रूप से, सामाजिक संस्थाएं व दानदाता, भामाशाह कृपया आगे आकर आर्थिक मदद करें ताकि एक युवक की , एक युवा लड़की संध्या पुरोहित जोशी के पति की और 3 साल की लड़की के पिता की जान बचाई जा सके।
अपनी सहायता राशि गौरव जोशी की पत्नी श्रीमती संध्या पुरोहित जोशी के खाते में या मोबाइल नंबर 93519-15177 से Paytm खाते में सीधे जमा करवा सकते है।

सचिन जोशी,

संध्या जोशी (पुरोहित) पत्नी
Mobile No.93519-15177
Account No. 159351915177
Bank Name- INDUSIND BANK
BRANCH.. BASNI
IFSC ..INDB0001913
Paytm 93519-15177

Address

Sardarpura
Jodhpur
342008

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jodhpur Trader posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jodhpur Trader:

Share

Category