31/05/2025
अब से भी जनरेट हुई डीएम चमोली डॉक्टर संदीप तिवारी की शादी की तस्वीर!! शादी बनी चर्चा का विषय!!
अपनी शादी के लिए सामान्य इंसान कई महीनों की तैयारी करता है!! ढोल ,नगाड़े ,बैंड ,बाजा से लेकर बढ़िया कॉकटेल , मॉक्टल करके शादी को खास बनाना चाहता है लेकिन वहीं चमोली डीएम ने ऐसी शादी की कि उसकी चारों तरफ चर्चाएं हो रही हैं। बिना छुट्टी लिए अपनी दिनचर्या में से ही समय निकालकर सामान्य तरीके से शादी की रस्म पूरी की और परिणय सूत्र में बंधकर भगवान गोपीनाथ का आश्रीवाद लिया!!
जिसकी वजह से उनकी शादी चर्चा का विषय बन गई है !! अपनी कार्यशैली से जनता के दिलों में घर कर चुके डीएम ने एकबार फिर लोगों का दिल जीत लिया है।
नवविवाहित जोड़े को ढेरों शुभकामनाएं!! भगवान बद्री केदार आपके ऊपर सदैव कृपा बनाए रखें!!