
14/08/2024
करौली में लगातार हुई वर्षा के कारण हमारे करौली के कई क्षेत्रों में जल भराव की घटनाएं सामने आई है , जिसमे हमारे लोगों की दुखद जान माल की हानि होने की सूचना प्राप्त हुई है।
वर्तमान में करौली अपने सबसे गंभीर समय से गुजर रही है , जहां हम सभी करौलीवासियो को एक जुट होकर प्रशासन की सहायता करनी है , जिससे हमारे लोगों को इस विपदा काल में कम से कम नुकसान हो ।
सभी करौली के लोगों से अनुरोध है की अपने और अपने परिवार का ध्यान रखे और बच्चे कृपा करके जलीय भराव क्षेत्रों से दूर रहे और अपने परिवार के साथ रहे। श्री मदन मोहन जी महाराज सब ठीक करेंगे जल्द ही , इस समय हमे प्रश्न का पूर्ण सहयोग करना है किसी भी अवांछित घटना की सूचना तत्काल प्रशासन को दे
- जिला कलेक्टर, करौली: 07464-251335, 1077
- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, करौली: 07464-250219
- जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, करौली: 9414022634