Kaim Vlogger

Kaim Vlogger जिंदगी के कुछ पल! आपके लिए! मस्ती में, भगती में, सेवा और शुभाशीष पाने में।

07/09/2023

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।।

09/07/2023

निकल गए हम स्टेशन से
जिसके लिए थे एक नए मिशन पे

ट्रेन के अन्दर अपनी सीट पर
रात्रि में क्या नींद आई
मानो जैसे प्रकृति ने
इक प्यारी सी लोरी सुनाई

गजब के थे वे सारे नजारे
आंखो देखे सारे के सारे

10 कदम पर मिल गई थी बस
सफर हुआ आसान और मस्त

थोड़ी थोड़ी गर्मी में
कुछ समय के लिए हो गई थी दुविधा
20 रुपए के फरक में
मिल गई थी फिर AC की सुविधा

पहली बारे किसी स्टेट में देखी थी इसी तैयारी
स्वच्छ - सुरक्षा की दृष्टि से पूरी बस की हुई चैकिंग हमारी

तिगड़म लड़ाकर लॉकर पाया
घंटो भर का समय बचाया

आगे मोबाइल की पाबंदी रही
व्यवस्था कंपार्टमेंट्स की बड़ी गंदी रही

17 घंटे का इंतजार करवाया
तिरुपति जी के दर्शन को
रब का प्यारा बन के आया
गोविंद सिंह सुदर्शन को..

नए बनाए दोस्त भी वहां
मिलनसार सा नाता है,
मुश्किल वक्त पर जरूर किसे को
गोविंदा बूलाता है।

मधुर दर्शन हुए हमारे
विश्वास हुआ प्रबल दावेदार
सामने जब आ गए
तिरुपति बालाजी महाराज 🙏

नॉर्थ - इंडियंस तो जानते नहीं है
यहां के कोई रीत रिवाज
बालाजी बालाजी रुक्के मारे
पर यहां तो मिला मुरली वाले का ताज

हाथ को न हाथ दे कोई
एक दूजे की करे निंदा...
इक समय फिर आ गया, और आवाज आई...
Goooo...ooooo..vindaaa..!!

(मंडपम रेलवे स्टेशन से तिरुपति बालाजी दर्शन)


आपका अपना, आपका प्यारा
✍️कमल भाटिया Kaim Vlogger

06/07/2023

जजंतरम ममंतरम
हम जायेंगे अब रामेश्वरम 😂😂

यात्रा की कड़ी को जोड़कर
अब आगे हमने जाना था
खींच खींच कर हरेक धागे को
बड़े प्यार से सजाना था..

सभी ट्रेनों की रूट का, रास्ता मनमाना था
डेस्टिनेशन पर पहुंच कर, आपको रामेश्वरम मंदिर भी तो दिखाना था।।

बड़ी सुंदर है ये प्रकृति, इससे भी तो मिलवाना था
कुछ सीखना था आपसे, और बहुत कुछ सिखाना था।

थोड़ा झूमना था मस्ती में और घूमना था कश्ती में
पर धूप बड़े कड़ाके की, छाता चढ़ाया था हमने बस्ती में।।

रामेश्वरम, धनुषकोडी, लक्ष्मण मंदिर, हनुमान मंदिर, नटराजन मंदिर आस पास में ही सावरे थे,
लंका राज छोड़ कर विभीषण जी भी तो पधारे थे..

24 कैरेट का अति शुद्धम उस मंदिर का सोना था
अपनी तारीफ बयां करता हर एक वहां का कोना था।।

चलो बातो में अब क्या बताऊं,
एक बार तुम भी देख लेना
प्रकृति के नजरों से
आंखे आप लोग भी सेक लेना।।

(कन्याकुमारी से रामेश्वरम)

आपका अपना
✍️कमल भाटिया Kaim Vlogger

29/06/2023

भूलनी न चाहिए औकात अपनी
अमीर भी दाल रोटी ही खाता है
आसमान में फ्लाइट सही,
डेस्टिनेशन पर सस्ते में ऑटो रिक्शा ही पहुंचता है।।

चारो कोने कवर किए भारत के
जांच ली दुनिया भी सारी,
अंत में फिर पहुंच गए
भारत के अंत स्टेशन, "कन्याकुमारी"

(Journey from Trivanthpuram Railway Station to Kaniyakumari)

आगे की जर्नी जानने के लिए बने रहिए मेरे साथ
आपका अपना साथी
Kaim Vlogger 🤘

29/06/2023

आओ तुम्हें कुछ देर और आसमान की सैर कराता हूं
अपनी आंखों से एक बार फिर तुम्हे जहाज में उड़ाता हूं।

पुणे तो पार हो गया, अब त्रिवेंद्रम की बारी है।
परवाह नी करनी पैसों की, मोदी साथ अपनी यारी है 😀

खैर कुछ मजाक सह लिया करो
ये भी जरूरी है।
मेरे घर में कोन सा रखी
सोने की तिजोरी है।

लालच कर ली 2 फ्लाइट की
स्टोरी भी तो बाटनी थी,
न न करते यारो हमने
रात भी तो काटनी थी,

अंबानी को हम तोफे में 10 दर्जन अनार दे दे।
बस हमको बदले में वो वर्ल्ड टूर का उपहार दे दे। 😂😂

पुणे से त्रिवेंद्रम (तिरवंथपुरम), केरल।
(By flight journey)



आपका अपना..
✍️कमल भाटिया Kaim Vlogger

29/06/2023

कहने लगे कुछ लोग भी मुझ से
क्यूं इतना इतराते हो,
ऐसा भी क्या हो गया
हर महीने ही चले जाते हो??

जवाब देकर कहा क्या मैंने...

जाता है क्या कुछ लोगो का?
हम पैसा अपना लगाते है..
जीने के लिए ही तो कमाते हैं
फिर जीना ही भूल जाते है।।

मैं तो झूमू जी भर के
कल का कोई भरोसा नहीं,
जिंदगी है यार,
कोई फ्राइपेन में डाला समोसा नहीं।। 🤘

(पुणे की मस्ती)

आपका अपना..
✍️कमल भाटिया Kaim Vlogger

28/06/2023

कीचड़ भरे माहौल में अब कमल तो आ कर खिल गया
जैसे पीसते जीवन को कुछ नया ही रंग मिल गया।।

उड़ान लगा कर आज दिखा दी
अपने खुद के पैरो से
खड़ा बदौलत मां बाप अपने
न किसी अन्य गैरो से।

सफरनामा आओ तुम्हे दिखाऊं
एहसास में झुक जाओगे,
कभी तो मन में ठान कर
तुम भी रामेश्वरम आओगे।।

दिल्ली से पुणे (वन स्टॉप)
फिर, पुणे से त्रिवेंद्रम (तिरवंथपुरम)

आपका अपना..
✍️कमल भाटिया Kaim Vlogger

Address

Karnal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kaim Vlogger posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share