Sheen Travels

Sheen Travels we hv all complete solution realate buses, tour and travels .....you can contact me.. Nosheen khan -

03/07/2025
12/05/2025

कोटा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 से 43 दिन तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन, यह है कारण

कोटाःकोटा जंक्शन के री-डेवलपमेंट का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. पूर्व में प्लेटफार्म नंबर दो पर ब्लॉक लिया गया था. अब निर्माण कार्य के चलते प्लेटफार्म नंबर एक के लिए ब्लॉक लिया गया है. इसके चलते करीब 43 दिन तक प्लेटफार्म नंबर एक से किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा. मुख्य तौर पर प्लेटफार्म नंबर एक से मुंबई की तरफ से दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेन का संचालन किया जाता था.

यह होगा बदलाव

कोटा होकर जाने वाली डाउन यानी मथुरा की तरफ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के प्लेटफार्म में बदलाव होगा. ये अधिकांश ट्रेन 1 नम्बर की जगह दो या अन्य उपलब्ध प्लेटफार्म पर भेजी जाएगी.प्लेटफार्म नंबर एक से जाने वाली ट्रेन 22982 कोटा-श्रीगंगानगर, 20155 नई दिल्ली-डॉ अम्बेडकर नगर, 19803 कोटा-श्री माता वैष्णों देवी कटरा, 22997 झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर, 59833 कोटा-मंदसौर, व अन्य कुछ ट्रेन प्लेटफार्म नंबर तीन या अन्य उपलब्ध प्लेटफार्म से संचालित होगी.कोटा से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली 12059 जनशताब्दी एक्सप्रेस और 19822 कोटा असारवा एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक की जगह चार से संचालित की जाएगी.ट्रेन नंबर 61615 नागदा-कोटा मेमू व 61614 कोटा-घाटोली मेमू को ब्लॉक अवधि के दौरान प्लेटफार्म नंबर 3 ए से संचालित किया जाएगा.कोटा होकर जाने वाली अप दिशा यानी नागदा की तरफ जाने वाली अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनें प्लेटफॉर्म नम्बर 2 की जगह 3 पर शिफ्ट होंगी. रेलवे के मुताबिक प्लेटफार्म नंबर 3 या उपलब्ध प्लेटफार्म से भी इन्हें चलाया जा सकता है.कोटा में टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों के प्लेटफार्म नंबर में भी बदलाव किया गया है. इनमें ट्रेन नंबर 19814 सिरसा कोटा, ट्रेन नंबर 19804 श्री माता वैष्णो देवी- कोटा, 19808 सिरसा कोटा ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर दो की जगह चार या अन्य उपलब्ध प्लेटफार्म पर ले जाया जाएगा.ट्रेन नंबर 12963 हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14814 भोपाल जोधपुर, ट्रेन नंबर 59834 मंदसौर कोटा, ट्रेन नंबर 61622 सवाई माधोपुर कोटा मेमू, ट्रेन नंबर 22982 श्रीगंगानगर-कोटा, ट्रेन नंबर 19815 मंदसौर-कोटा और ट्रेन नंबर 22984 इंदौर-कोटा का संचालन प्लेटफार्म नंबर 3 की जगह चार या अन्य उपलब्ध प्लेटफार्म से किया जाएगा.

12/05/2025

Hindustan jindabaad
Indian army jindabaad

19/02/2025

Address

Kota

Telephone

+919828437118

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sheen Travels posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category