
14/06/2025
बड़ी खबर बागासराहन
कुल्लू डीसी ऑफिस के सूत्रों के अनुसार थाचेधार खोखला पेड़ झील की इंस्पेक्शन के आदेश चीफ सेक्रेटरी हिमाचल प्रदेश की तरफ से दिए गए हैँ. SDM निरमंड और DFO आनी को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.
ये झील प्रॉपर तरीके से नहीं बनाई गई. पानी की निकासी का रास्ता भी उचित नहीं है. इससे बागा और प्राइवेट प्रॉपर्टीज को नुकसान का खतरा है.
हो सकता है खुद मुख्यमंत्री दौरे के दौरान इसका संज्ञान ले सकते हैँ.
सूत्र बताते हैँ कि मुख्यमंत्री कार्यालय तक भी ये बात पहुँच गई है.