
24/12/2024
बारिश में भीगते हुए अपने सनम का इंतजार करतीं आम्रपाली दुबे, लाल साड़ी में सादगी से लूटा दिल
भोजुपरी स्टार आम्रपाली दुबे के गाने आपने खूब सुने और देखे होंगे। वो एक ऐसी स्टार हैं, जिनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके गाने यूट्यूब पर रिलीज होते ही हिट हो जाते हैं और वायरल होने लगते हैं। उनके गानों पर मिलियन व्यूज आते हैं। इन्हीं में से एक गाना 'आने वाला है मेरा सनम' भी है। इसमें वो प्रवेश लाल यादव के साथ बारिश में रोमांस करती नजर आ रही हैं।