05/07/2025
4 जुलाई 2025 शुक्रवार को शहर के न्यू सांगानेर रोड मानसरोवर स्थित श्री मेवाड़ हेलीकॉप्टर सर्विस का जयपुर संभाग में प्रथम कार्यालय का उद्घाटन हुआ, कार्यक्रम उद्घाटन की शुरुआत से पूर्व विधि विधान से पूजा मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई, इसके बाद हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य, विधायक बांदीकुई भागचंद टांकडा द्वारा फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया,श्री मेवाड़ हेलीकॉप्टर सर्विस जयपुर के हरश कुमार सोनी ने सभी अतिथियों का उपरना से स्वागत किया, कार्यक्रम समाप्ति पर पवन सोनी वह प्राची शाकद्वीपी कंपनी CEO वह डायरेक्टर ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया |
श्री मेवाड़ हेलिकाप्टर के owner वह डायरेक्टर Capt. विक्रांत शाकद्वीपी ने हेलिकाप्टर और चार्टर सुविधा को बजट में और जयपुर संभाग में ज्यादा से ज्यादा जगहों पर उपलब्ध कराने की जानकारी साजा की।
कार्यक्रम में श्री मेवाड़ हेलिकाप्टर परिवार का संपूर्ण स्टाफ और बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। (Swipe left)